Thursday 6 December 2012

पटवारियों की ऑनलाईन भर्ती परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश को मंथन साउथ एशिया अवार्ड(पटवारी अभिमत)


पटवारियों की ऑनलाईन भर्ती परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश को मंथन साउथ एशिया अवार्ड: मध्यप्रदेश को पटवारियों की भर्ती के लिए ली गयी ऑनलाइन परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रतिष्ठित मंथन अवार्ड साउथ एशिया एण्ड एशिया पेसिफिक 2012 प्राप्त हुआ है। ई-गवर्नेन्स श्रेणी में प्रदेश को यह पुरस्कार वर्ष 2012 के लिए मिला है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश का चयन 16 सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया। जूरी में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित प्रोफेशनल, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। 
मध्यप्रदेश सरकार के उपक्रम एमपी ऑनलाइन के लिए यह पुरस्कार एमपी ऑनलाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री प्रमोद भार्गव ने शनिवार को दिल्ली में एक समारोह में प्राप्त किया। यह पुरस्कार दक्षिण एशिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के 36 देश में ई-कन्टेन्ट, सृजनात्मकता तथा डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च में देश में पहली बार मध्यप्रदेश में एमपी ऑनलाइन ने पटवारी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा ली। एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। कुल रिक्त पद 2,742 थे। प्रक्रिया के सत्यापन के बाद 85 हजार आवेदक ने भाग लिया। पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया सिर्फ 55 दिन में पूरी हो गयी।
यह प्रक्रिया इतने सुगम और पारदर्शी ढंग से की गयी इसमें एक भी प्रकरण न्यायालय में नहीं गया।


WINNER of Manthan Award South Asia & Asia Pacific - 2012

Project Title : Online Assessment Examinations for Patwari Recruitments
 
Category : e-Governance
 
Producer : MPONLINE LIMITED
 

While the manual system saw corruption charges, the presentonline exam was conducted smoothly, without any hitchesand in the most transparent manner.
 
The PatwariOnlineAssessment System came into existence in 2012 to free the system from the existing corruption and to ensure a smooth examination process. The goal is to conduct the Patwari exams corruption free, efficient and to provide a live example to the other Government departments.The application introduced transparency in the recruitment system as well as into the handling of RTI Queries of the candidates post exams in an effective way. It further presents an equal platform to the candidates with regard to the verification of credibility before the candidates appear for the actual exams.The entire project was envisioned to ensure transparency and smooth functioning of the entire recruitment process. Patwari Exams were held by paper and pencil mode in the year 2008 where over 1.5 lakh candidates appeared. However in the year 2011 the number of candidates has reduced due to certain technology certifications that were a part of the filtration criteria. While the manual system saw corruption charges, the present online exam was conducted smoothly, without any hitches and in the most transparent manner. As such, till now there is not even a single legal case against the recruitment process. In previous exams,the efforts put in by the department were huge thereby hampering of the normal functioning of the department.

No comments:

Post a Comment